जमुई में 5 साइबर अपराधी गिरफ्तार, विभिन्न बैंकों के एटीएम सहित अन्य सामान बरामद
Wednesday, Sep 14, 2022-06:39 PM (IST)

जमुईः बिहार पुलिस द्वारा जनपद में साइबर अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने 5 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस ने अपराधियों के पास से कई विभिन्न बैंकों के एटीएम व अन्य सामान बरामद किया है।
इस मामले में एसडीपीओ डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने यूको बैंक रतनपुर के शाखा प्रबंधक की सूचना पर एक टीम गठित की। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए शाखा प्रबंधक द्वारा दिए गए खाता नम्बर की सहायता से अमित कुमार दुबे नाम के अपराधी और उसके 4 साथियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस को अपराधियों के पास से आधार कार्ड, स्मार्ट फोन, विभिन्न बैंकों के एटीएम और पासबुक, पैन कार्ड बरामद हुए है।
बता दें कि गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के डुमरिया टांड़ निवासी कुलदीप कुमार और उपेंद्र रविदास, शीतलपुर निवासी राजेश कुमार एवं शिव प्रकाश कुमार और रतनपुर निवासी अमित कुमार दुबे के रूप में हुई है।