बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे 5 अपराधी गिरफ्तार, भारी संख्या में हथियार बरामद
Monday, May 17, 2021-09:38 AM (IST)

खगड़ियाः बिहार में खगड़िया जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दरअसल, यहां के बेलदौर थाना क्षेत्र से पुलिस ने रविवार को पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सूचना मिली थी कि राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 107 पर उसराहा-जीरोमाइल के बीच निर्जन स्थान पर कुछ अपराधी एक बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। इसी आधार पर पुलिस ने उक्त स्थान पर छापेमारी कर बोलेरो पर सवार पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से पांच देशी कट्टा और भारी संख्या में कारतूस बरामद किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
गोपाल खेमका हत्याकांड में बड़ा खुलासा: जमीन विवाद बना जानलेवा, सुपारी देकर कराई गई हत्या, 5 गिरफ्तार
