सुपौल में हथियार के साथ 5 अपराधी गिरफ्तार, लूट व आर्म्स एक्ट समेत कई मामले हैं दर्ज
Friday, Jan 21, 2022-05:08 PM (IST)

सुपौलः बिहार में सुपौल जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक डी.अमरकेश ने शुक्रवार को बताया कि गुरूवार की रात वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच अपराधी राजू कुमार, राजेश कुमार, नीरज कुमार, शिब कुमार मंडल एबं जय नारायण मंडल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके पास से एक देसी पिस्तौल, चार देसी कट्टा, सात कारतूस, चार मोबाइल फोन बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी सुपौल जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के रहने है। इन अपराधियों के विरूद्ध लूट, आर्म्स एक्ट समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।