पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार बस ने ऑटो को मारी टक्कर...4 लोगों की मौत, ऑटो के उड़े परखच्चे
Saturday, Aug 19, 2023-03:01 PM (IST)

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया जिले में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां यात्रियों से भरी ऑटो को एक तेज रफ्तार बस ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग घायल हैं। इनमें से 2 की हालत नाजुक है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
तेज रफ्तार बस ने टेम्पो को रौंदा
जानकारी के मुताबिक, घटना नगर थाना क्षेत्र के इथेनॉल फैक्ट्री के पास की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सभी लोग एक ही टेम्पो में बैठकर जमीनी विवाद को लेकर सुनवाई के लिए पूर्णिया सिविल कोर्ट आ रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार बस और यात्रियों से भरे टेम्पो के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसकी गूंज करीब 500 मीटर तक सुनाई दी। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल हैं। इनमें से दो की हालत नाजुक है। हादसे के बाद ऑटो का अगला हिस्सा बस में फंस गया। जिसे बहुत मुश्किल से निकाला गया।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रेस्क्यू कर ऑटो को ट्रक के नीचे से निकाला गया और फिर सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। मृतकों की पहचान धमदाहा अनुमंडल के विशनपुर गांव निवासी बापजा उरांव (68 साल), अनुपलाल उरांव (72 साल), जितेंद्र उरांव (45 साल) और डोमी उरांव (70 साल) के रूप में हुई हैं। वहीं राजेंद्र उरांव (50 साल), दिनेश उरांव (35 साल), साधु उरांव (64 साल), जिया लाल उरांव (72 साल), नुनुलाल उरांव (62 साल), दशरथ उरांव (65 साल) और मोहन शाह ऑटो ड्राइवर (35 साल) घायल हो गए। बता दें कि बस चालक घटना के बाद फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।