पश्चिम चंपारण: पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 4 बच्चों की दर्दनाक मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

6/9/2021 9:13:49 PM

 

बेतियाः बिहार के पश्चिम चम्पारण जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां पर पानी से भरे एक गड्ढे में डूबने से 4 बच्चों की मौत हो गई।घटना के बाद से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि डरौल पंचायत स्थित सुनील ईंट उद्योग हरदी बेलहवा के द्वारा ईंट निर्माण के लिए खुदवाए गए गड्ढा में एक साथ 4 बच्चे डूब गए। गड्ढा करीब आठ से दस फीट गहरा होने के कारण बरसात के पानी जमा हो गया था, जिसमें गांव के 4 बच्चे खेलते हुए गिर गए। हादसे में सभी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सूत्रों ने बताया कि मृतक बच्चों की पहचान कार्तिक कुमार (6 वर्ष), गोविंद कुमार (7 वर्ष), प्रिंस कुमार (8 वर्ष) एवं आदित्य कुमार (9 वर्ष) के रूप में की गई है। इस बीच घटना के बाद हरदी बेलहवा गांव में सन्नाटा है,

वहीं, ईंट बनाने वाले भठ्ठा मालिक के खिलाफ लोग आक्रोशित हैं, जिसको देखते हुए मटियरिया थाना के अलावा कई थानों की पुलिस गांव में कैम्प कर रही है। ग्रामीणों का कहना है कि घटना कारण भठ्ठा मालिक की लापरवाही है। काफी दिन से गड्ढा है, लेकिन चिमनी मालिक द्वारा गड्ढा नहीं भरा गया है, जिससे यह हादसा हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static