बिहार के इस जिले से साइबर ठगी करने वाले 36 युवक-युवतियां गिरफ्तार, फ्रॉड का तरीका जान सब हैरान
Monday, Dec 02, 2024-08:52 AM (IST)
गया: बिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गया में लोन दिलाने के नाम पर साइबर ठगी करने वाले कॉल सेंटर को लेकर बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में कॉल सेंटर में काम कर रहे 36 युवक-युवतियों को भी गिरफ्तार किया है। इनके पास से तीन पीस लैपटॉप और 33 मोबाइल को भी बरामद किया गया।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गया जिले में साइबर गिरोह सक्रिय है और लोगों को लोन दिलाने के नाम पर ठगी की जा रही है। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सिटी एसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। छापेमारी के क्रम में मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज के निकट एक तीन मंजिला मकान में पायनौल सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के ऑफिस एवं कॉल सेंटर पर छापेमारी की गई। इसी दौरान पायनौल सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निर्देशक निशांत कुमार से पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर इस कंपनी को चला रहे हैं। जब कंपनी से संबंधित दस्तावेज की मांगे गए तो कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला, जिसके बाद पायनौल सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ऑफिस में कार्य कर रहे सभी कर्मियों को तलाशी ली गई तो तीन लैपटॉप एवं 33 मोबाइल फोन बरामद हुए।
पुलिस ने बताया इस संबंध में कंपनी के निर्देशक निशांत कुमार एवं मोहित कुमार से पूछताछ करने पर उसके द्वारा बताया गया कि यह अपने कॉल सेंटर के माध्यम से लोगों को लोन दिलाने एवं सरकारी योजनाओं का लाभ देने के नाम पर अपने कर्मियों से साइबर ठगी का काम करवाते है। साथ ही पुलिस ने बताया कि जांच के क्रम में कंपनी के द्वारा साइबर ठगी किए जाने पर वहां से 36 युवक और युवतियां कर्मियों को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।