Sitamarhi Accident: बस और ऑटो की भीषण टक्कर में 3 लोगों की मौत, दो की हालत नाजुक
Saturday, Dec 02, 2023-12:16 PM (IST)

सीतामढ़ीः बिहार के सीतामढ़ी जिले में शनिवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गयाजहां एक बस ने ऑटो में टक्कर मार दी। इस हादसे में ऑटो सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य जख्मी हो गए, जिनमें दो लोगों की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है। वहीं घटना के बाद मौके पर चीख- पुकार मच गई।
जानकारी के अनुसार, घटना सीतामढ़ी-सोनबरसा रोड में एनएच 22 पर बथनाहा थाना क्षेत्र के ध्रुव कॉलेज पांच माइल के नजदीक घटी। बताया जा रहा है कि सीएनजी ऑटो चालक सोनबरसा का शंभू मंडल पैसेंजर्स को लेकर सीतामढ़ी की ओर जा रहा था। इस दौरान अनियंत्रित बस ने ऑटो में टक्कर मार दी, जिससे ऑटो में सवार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई और कई अन्य घायल हुए हैं।
घायलों में दो लोगों की स्थिति अत्यंत नाजुक बताई जा रही है। वहीं इस घटना के बाद बस चालक मौके से लेकर फरार हो गया।