मोकामा में गंगा नदी में डूबने से 3 लोगों की मौत...CM नीतीश ने जताया दुख, मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख की दी आर्थिक सहायता
Thursday, Mar 30, 2023-06:02 PM (IST)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना जिले के मोकामा थाना क्षेत्र के मेकरा में गंगा नदी में 3 लोगों के डूबने से हुई मौत की घटना पर गहरा दुख एवं संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इस घटना को दुखद बताया है।
मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की चिर शान्ति तथा उनके परिजनों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने सभी मृतकों के निकटतम परिजनों को 4-4लाख रूपये की अनुग्रह राशि अविलम्ब उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। बता दें कि मोकामा में गंगा स्नान करने गए 3 दोस्तों की डूबने से मौत हो गई। मृतकों की पहचान आयुष कुमार, शिवम कुमार और श्याम कुमार के रूप में हुई हैं।
वहीं बताया जा रहा है कि 5 दोस्त गंगा नदी में स्नान करने गए थे। उनमें से एक दोस्त नहाने के दौरान गहरे पानी में चला गया। उसके अन्य दोस्त उसे बचाने की कोशिश करने लगे। इसी कोशिश में एक के बाद एक सभी डूबने लगे। गोताखोर ने 2 लडकों को पानी से बाहर निकाल लिया, लेकिन 3 दोस्तों की डूबने से मौत हो गई।