नीट परीक्षा समाप्त होने के बाद दानापुर से चलेंगी 3 वनवे स्पेशल ट्रेनें, देखिए शेड्यूल

9/12/2020 5:48:52 PM

हाजीपुरः बिहार में पूर्व-मध्य रेल (ईसीआर) ने 13 सितंबर को राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) समाप्त होने के बाद अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए दानापुर से तीन वनवे स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।

ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि नीट परीक्षा की समाप्ति के बाद अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए दानापुर से कटिहार, सहरसा और भागलपुर के लिए तीन वनवे परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। इन तीनों परीक्षा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन दानापुर से 13 सितंबर 2020 को परीक्षा समाप्ति के बाद किया जाएगा।

राजेश कुमार ने बताया कि गाड़ी संख्या 03278 दानापुर-भागलपुर परीक्षा स्पेशल ट्रेन दानापुर से 18.30 बजे खुलकर पटना, पटना साहिब, फतुहा, बख्तियारपुर, मोकामा, लखीसराय, किऊल, जमालपुर और सुल्तानगंज स्टेशनों पर रुकती हुई 23.00 बजे भागलपुर पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 03276 दानापुर-सहरसा स्पेशल ट्रेन दानापुर से 18.45 बजे प्रस्थान कर पटना, खुसरुपुर, बाढ़, मोकामा, बरौनी बाइपास, बेगूसराय, साहेबपुर कमाल, खगड़िया, मानसी और सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर रुकते हुए 23.55 बजे सहरसा पहुंचेगी।

मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि इसी तरह गाड़ी संख्या 03274 दानापुर-कटिहार परीक्षा स्पेशल ट्रेन दानापुर से 19.00 बजे खुलकर पटना, बख्तियारपुर, बाढ़, मोकामा, बरौनी बाइपास, बेगूसराय, साहेबपुर कमाल, खगड़िया, मानसी, थाना बिहपुर और नौगछिया स्टेशनों पर रुकती हुई 02.30 बजे कटिहार पहुंचेगी।

अधिकारी ने बताया कि नीट परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए 12 सितंबर से 14 सितंबर तक गाड़ी संख्या 05577-05578 दरभंगा-दानापुर-दरभंगा परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा। इसके साथ ही वर्तमान में चलाई जा रही गाड़ी संख्या 03312 रक्सौल-मुजफ्फरपुर स्पेशलट्रेन का पाटलिपुत्र तक तथा गाड़ी संख्या 03270 का मार्ग विस्तार पाटलिपुत्र से मुजफ्फरपुर तक किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Recommended News

Related News

static