Bihar Crime: पटना में आर्मी मैन से लूट मामले में 3 अपराधी गिरफ्तार, 70 हजार नकद बरामद
Thursday, Mar 13, 2025-05:11 PM (IST)

Bihar Crime: बिहार में पटना (Patna) जिले के मनेर थाना क्षेत्र में पूर्व आर्मी मैन से हुई लूट के मामले में तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अपराधियों के पास से 70 हजार रुपए नकद बरामद किए गए हैं।
नगर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी), आर.एस.शरत ने बुधवार को बताया कि 06 मार्च को मनेर गांव का रहने वाले पूर्व आर्मी मैन बैंक से पैसा निकालकर लौट रहा था, तभी लोदीपुर गांव में अपराधियों ने उससे रुपए लूट लिए थे। इस सिलसिले में एक विशेष टीम का गठन कर लूट में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही थी।
शरत ने बताया कि पुलिस ने तकनीकी एवं वैज्ञानिक अनुसंधान करते हुए लूट की घटना में शामिल तीन अपराधियों को लूट के 70 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार अपराधियों में भोजपुर के आरा शहर निवासी गुड्डु तिवारी और राजू तिवारी तथा वैशाली जिले का रॉकी पांडे शामिल है। गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर लूट की घटना में शामिल पांच अन्य अभियुक्तों की पहचान कर ली गई है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।