Road Accident: बेतिया में स्कूल से लौट रहे बच्चों को बोलेरो ने रौंदा...3 की मौत

Saturday, Aug 19, 2023-11:46 AM (IST)

बेतिया: बिहार के बेतिया जिले से दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां पर सड़क हादसे (Road Accident) में 3 स्कूली बच्चों की मौत हो गई। जबकि अन्य 3 बच्चे गंभीर रूप से घायल  हो गए। वहीं इस घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।  

PunjabKesari

स्कूल से लौट रहे बच्चों को बोलेरो ने रौंदा
जानकारी के मुताबिक, घटना मुफस्सिल थाना अंतर्गत मछली लोक के पास की है। मृतकों की पहचान पोखरभिंडा निवासी गोपाल कुमार(14) , लालजी कुमार (15) और अर्जुन कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि स्कूली बच्चे छुट्टी होने के बाद अपने घर को जा रहे थे। तभी बच्चों को अनियंत्रित बोलेरो ने रौंद दिया। इस घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई, जबकि अन्य 3 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज जीएमसीएस अस्पताल में चल रहा है। घायलों में पोखारभिंडा वार्ड निवासी सुदामा कुमार(15), संदीप कुमार(12) और चूड़िहारवा टोला निवासी मोहम्मद यूनुस शामिल है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है।

PunjabKesari

परिजनों में पसरा मातम
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है। बोलेरो चालक वाहन लेकर फरार हो गया है। वहीं मुफस्सिल थाना के एएसआई ने बताया कि घटनास्थल पर कुल 6 बच्चों को बोलेरो ने रौंदा था, जिसमें 2 बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी। एक बच्चे की इलाज के दौरान मौत हुई है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static