बिहार में मिले 2762 नए कोरोना पॉजिटिव, 1164 मरीज हुए स्वस्थ

8/3/2020 11:43:46 AM

पटनाः सरकार की तमाम कोशिशों के बावजूद पटना जिले में 460 समेत बिहार में कोरोना संक्रमण के 2762 नए मामले सामने आए। इसके बाद राज्य में कुल पॉजिटिव लोगों की संख्या बढ़कर 57270 हो गई, जबकि 10 संक्रमितों की मौत हो गई। वहीं 1164 व्यक्ति स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को जारी 01 अगस्त की स्वाब सैंपल जांच रिपोर्ट के हवाले से बताया कि पटना जिले में सबसे अधिक 460 व्यक्ति पॉजिटिव हुए हैं। इसके बाद भागलपुर में 170, वैशाली में 131, नालंदा में 119, रोहतास में 117, सहरसा में 94, गया में 91, कटिहार में 90, पूर्वी चंपारण और समस्तीपुर में 83-83, मधुबनी में 81, पूर्णिया में 80, गोपालगंज में 75, खगड़यिा में 74 और सारण में 72 लोग कोविड-19 का शिकार हुए हैं।

इसी तरह बेगूसराय जिले में 69, दरभंगा में 67, बक्सर में 66, सीतामढ़ी में 62, मुजफ्फरपुर और सीवान में 59-59, औरंगाबाद में 53, सुपौल में 51, भोजपुर में 50, मुंगेर में 46, पश्चिम चंपारण में 45, जहानाबाद में 44, कैमूर में 37, नवादा और शेखपुरा में 36-36, मधेपुरा में 33, अररिया, बांका और जमुई में 29-29, अरवल में 14, शिवहर में सात तथा लखीसराय में चार लोग संक्रमण की चपेट में आए हैं। इनमें से झारखंड के देवघर, दुमका एवं पलामू के एक-एक और रांची के दो व्यक्ति तथा उत्तर प्रदेश में लखीमपुर के एक व्यक्ति का सैंपल पटना में लिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Ramanjot

Related News

static