बिहार में कोरोना के 217 नए पॉजिटिव केस, संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर पहुंचा 10,205

Thursday, Jul 02, 2020-10:31 AM (IST)

 

पटनाः बिहार में पिछले 24 घंटे में 55 महिला सहित 217 लोगों के पॉजिटिव होने से राज्य में कोरोना संक्रमण का शिकार हुए लोगों की संख्या बढ़कर 10,205 हो गई। वहीं 5 संक्रमितों ने जान गंवाई जबकि 267 व्यक्ति ने महामारी को मात दे दी।

स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार रात जारी जांच रिपोर्ट के हवाले से बताया कि सीवान में 19, सुपौल में 14, पटना में 11, भागलपुर, नालंदा और सहरसा में 8-8, बेगूसराय में 7, किशनगंज और मधुबनी में 5-5, गोपालगंज, नवादा, पूर्णिया और समस्तीपुर में 4-4 पॉजिटिव केस सामने आए हैं।

वहीं अररिया, बांका, भोजपुर, मुंगेर और रोहतास में 3-3, गया, जमुई और लखीसराय में 2-2 तथा दरभंगा, पूर्वी चंपारण, खगड़िया और मुजफ्फरपुर में 1-1 सहित 129 लोगों पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें 33 महिला शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static