बिहार में आज फिर आकाशीय बिजली का कहर, अब तक 21 लोगों ने गंवाई जान

Thursday, Jul 02, 2020-06:37 PM (IST)

 

पटनाः बिहार में आकाशीय बिजली का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। राज्य के भिन्न-भिन्न जिलों में आज फिर वज्रपात की चपेट में आने से 21 लोगों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, अब तक समस्तीपुर में 8, पूर्वी चंपारण में 4, पटना में 5, शिवहर में 2 और कटिहार में 2 लोगों की वज्रपात से मौत हुई है। वहीं बताया जा रहा है कि लोग अपने काम से बाहर निकले हुए थे। इसी बीच उन पर आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया है।

बता दें कि इससे पहले 25 जून को बिहार के 23 जिलों में 98 लोगों की मौत हुई थी। इस घटना के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान किया था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static