भागलपुरः बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान डूबे 2 युवक, मौत

Monday, Aug 23, 2021-05:56 PM (IST)

भागलपुरः बिहार के भागलपुर जिले में सोमवार को अलग-अलग जगहों पर बाढ़ के पानी में दो युवक की डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जिले के रसलपुर थाना क्षेत्र के मजदाहा गांव के समीप बाढ़ के पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई।

मृतक की पहचान इन्द्रदेव कुमार (21) के रूप में की गयी है। वह चायंटोला गांव का निवासी था। सूत्रों ने बताया कि जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र के ख्वासपुर गांव के समीप बाढ़ के पानी में स्नान करने के दौरान एक युवक की डूबकर मौत हो गई।

मृतक की पहचान ख्वासपुर पंचायत के उत्तर टोला इलाका निवासी प्रमोद मंडल के रूप में की गयी है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static