बेगूसरायः गंगा नदी में स्नान करने गए 2 युवकों की डूबकर मौत, दो अन्य लापता

Saturday, Apr 17, 2021-12:32 PM (IST)

बेगूसरायः बिहार में बेगूसराय जिले के चकिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार को गंगा नदी में स्नान करने गए दो युवकों की डूबकर मौत हो गई तथा दो अन्य लापता हैं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिमारिया गंगा घाट पर गंगा स्नान करने गए पांच युवक डूब गए। स्थानीय गोताखोरों की मदद से दो युवकों का शव बरामद किया जा चुका है ,वहीं दो अन्य की खोज जारी है। हादसे में लापता एक अन्य युवक तैरकर बाहर निकल आया। स्थानीय गोताखोर की मदद से अन्य युवकों की तलाश की जा रही है।

सूत्रों ने बताया कि सभी युवक मुंडन संस्कार में शामिल होने गए थे। मृतकों की पहचान जिले के बरौनी थाना क्षेत्र के बथौली निवासी रंजीत तांती के पुत्र रोहित कुमार और मुफस्सिल थानां क्षेत्र के हरदिया निवासी उमेश शर्मा के पुत्र विकास शर्मा के रूप में हुई है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static