सारण में ट्रेन से कटकर एक महिला समेत 2 लोगों की मौत, मृतकों की अब तक नहीं हुई पहचान

Sunday, Mar 17, 2024-05:13 PM (IST)

छपरा: बिहार में सारण जिले के पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा जंक्शन-मांझी रेलखंड पर अलग-अलग घटनाओं में एक महिला समेत दो लोगों की ट्रेन से कटकर मौत हो गई।

छपरा जंक्शन राजकीय रेल थाना पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, छपरा-मांझी रेलखंड के मांझी स्टेशन के समीप ट्रेन से कटकर 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं दूसरी घटना में छपरा जंक्शन के पश्चिम रेलवे गुमटी संख्या 50-51 के मध्य में ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत हो गई। 

मृतक महिला की उम्र करीब 65 वर्ष है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया गया है। सोशल मीडिया के माध्यम से मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static