सारण में देशी शराब और चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 2 लोग गिरफ्तार, भेजे गए जेल

Thursday, Oct 10, 2024-02:34 PM (IST)

छपरा: बिहार में सारण जिले की दाउदपुर थाना की पुलिस ने भारी मात्रा में देशी शराब और चोरी की मोटरसाइकिल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने बुधवार को बताया कि थाना क्षेत्र के बनवार ओवर ब्रिज पर सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने वाहन जांच शुरू कर की। इस दौरान वहां से गुजर रहे एक मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को रोककर जब मोटरसाइकिल के कागज की मांग पुलिस ने की तो उन्होंने स्वीकार किया कि मोटरसाइकिल चोरी की है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस सिलसिले में हाथी राय के टोला गांव निवासी राजवीर कुमार राम तथा साध सिंह के टोला गांव निवासी रोहित कुमार सिंह को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध न्याय संहिता की धारा 317(5) एवं मद्य निषेध की धारा 30(ए) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static