पूर्वी चंपारण में पिकअप वैन के पलटने से 2 लोगों की मौत, छह अन्य घायल

Tuesday, Feb 02, 2021-05:40 PM (IST)

मोतिहारीः बिहार में पूर्वी चंपारण जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां पिकअप वैन के पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई तथा छह अन्य घायल हो गए। घटना के बाद मृतकों के परिजनों में मातम का माहौल फैल गया है।

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि पिकअप वैन पर सवार लोग जा रहे थे तभी मोतिहारी-लखौरा मुख्य पथ पर पिकअप पलट गया। इस दुर्घटना में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए। मृतकों की पहचान लखौरा थाना क्षेत्र के फुलवार गांव निवासी अवधेश साह के 28 बर्षीय पुत्र उपेन्द्र साह एवं मोख्तार साह के 19 बर्षीय पुत्र अरविंद कुमार के रूप में की गई है।

दुर्घटना के बाद पिकअप का चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramanjot

Related News

static