रसोई गैस सिलेंडर फटने से घर में लगी आग, 2 बच्चियों की झुलसकर मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Friday, Nov 25, 2022-03:12 PM (IST)

नालंदाः बिहार के नालंदा जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां रसोई गैस सिलेंडर फटने से एक घर में आग लग गई। हादसे में दो बच्चियों की झुलसकर मौत हो गई। वहीं इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के बेना थाना क्षेत्र के कमलविगहा गांव की है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर शाम घर में खाना बन रहा था। इसी दौरान अचानक गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया और पूरे घर में आग फैल गई। वहीं कमरे में सो रही दो बच्चियां बुरी तरह झुलस गईं। आनन-फानन में परिजन दोनों को सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें पटना रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान दोनों बच्चियों की मौत हो गई। मृतक बच्चियों की पहचान बिक्की की बेटी सोनाक्षी और मीनाक्षी के रूप में की गई है।