राजकीय पोलिटेकनिक संस्थानों के TPO के लिए 2 दिवसीय प्लेसमेंट आरिऐनटेशन कार्यक्रम आयोजित
Tuesday, Jan 21, 2025-06:29 PM (IST)

पटना: विज्ञान, प्रावैधिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग, बिहार सरकार एवं आईआईटी पटना के संयुक्त सहयोग से आईआईटी पटना परिसर में दिनांक-17 एवं 18 जनवरी 2025 को दो दिवसीय मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें आईआईटी पटना एवं बीएचयू के प्राध्यापकों एवं औद्योगिक क्षेत्र के प्रतिष्ठित विधा-विशेषज्ञों ने विभाग के अंतर्गत संचालित सभी 46 राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थानों में स्थित ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सम्मानित नियोजन एवं प्रशिक्षण पदाधिकारी को अवगत कराया कि वे किस प्रकार से छात्र-छात्राओं के नियोजन में कारगर भूमिका निभा सकते हैं।
मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण सम्मेलन के दौरान छात्र/छात्राओं के भाषायिक कौशलए बिजनेश ऐटीकेटए साक्षात्कार कौशलप्रस्तुतीकरण कौशल एवं एचआर इंटरव्यू तथा टेक्निकल इंटरव्यू की प्रक्रिया के बार में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही साथ टीपीओ के कर्तव्यों के निर्वाहन के बारे में गुढ़ बाते सिखाई गई। इस प्रभावशाली ओरिएंटेशन मीट में विभाग के अंतर्गत संचालित सभी 46 राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थाओं के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के सम्मानित पदाधिकारीगणों ने प्रतिभाग किया एवं इस आयोजन से लाभान्वित हुए।