मॉब लिंचिंगः रंगदारी मांगने आए 2 अपराधियों की लोगों ने पीट-पीटकर कर दी हत्या
Monday, Dec 28, 2020-04:17 PM (IST)

सीतामढ़ीः बिहार में सीतामढ़ी जिले से मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है। यहां रंगदारी मांगने आए दो अपराधियों को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला। इसके घटना के बाद इलाके में हड़कंप मंच गया।
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के सोनबरसा थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मयूरवा निवासी उपेंद्र राय से दो अपराधी रंगदारी मांगने पहुंचे थे। शोरगुल सुनकर ग्रामीणों ने दोनों अपराधी को धर दबोचा और उनकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतकों की पहचान सोनबरसा थाना क्षेत्र निवासी सोनू कुमार और सूरज दास के रूप में की गई है।
वहीं घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मामले की छानबीन की जा रही है। अपराधियों के पास से 2 गोली और एक देसी कट्टा बरामद किया गया है।