Viral MMS Video: 19 मिनट का MMS असली या फेक? इन्फ्लुएंसर ने तोड़ी चुप्पी, वायरल क्लिप पर बड़ा खुलासा”

Monday, Dec 01, 2025-06:22 PM (IST)

Viral MMS Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक 19 मिनट 34 सेकंड का कथित प्राइवेट वीडियो हंगामा मचा रहा है। इंस्टाग्राम रील्स से लेकर टेलीग्राम चैनल तक हर जगह इस 'कपल MMS' की चर्चा हो रही है। लोग स्क्रीनशॉट शेयर कर मीम्स बना रहे हैं, लिंक मांग रहे हैं और कपल की पहचान उजागर करने की होड़ लगा रहे हैं। लेकिन इस वायरल सनसनी के बीच एक गलतफहमी ने मेघालय की एक मासूम इंफ्लुएंसर को ट्रोलिंग का शिकार बना दिया। साथ ही, एक फर्जी सुसाइड वीडियो भी घूम रहा है, जो पूरी तरह झूठा साबित हुआ है। आइए जानते हैं इस पूरे विवाद की सच्चाई।

वायरल MMS का क्या है राज?

यह वीडियो एक युवा कपल का इंटिमेट मोमेंट दिखाता है, जो तेजी से फैल गया। कुछ का मानना है कि यह असली प्राइवेट क्लिप है, तो कुछ इसे AI-जनरेटेड डीपफेक बता रहे हैं। अभी तक वीडियो की प्रामाणिकता की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। कपल की पहचान अज्ञात बनी हुई है, लेकिन वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने बिना सोचे-समझे रैंडम इंफ्लुएंसर्स को टारगेट करना शुरू कर दिया। इससे पहले भी बंगाली क्रिएटर्स सोफिक SK और सोनाली का ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो चुका था, जो इसी तरह की अफवाहों का शिकार बना।

स्वीट जन्नत फंस गई गलतफहमी के जाल में

मेघालय के महेंद्रगंज की रहने वाली इंफ्लुएंसर स्वीट जन्नत (@sweet_zannat_12374) इसका सबसे बड़ा शिकार बनीं। उनके 3.5 लाख फॉलोअर्स वाले अकाउंट पर अचानक मैसेजेस की बाढ़ आ गई – लोग पूछ रहे थे, "क्या यह तुम्हारा वीडियो है?" जन्नत, जो डेली लाइफ वीडियोज शेयर करती हैं, ने साफ किया कि वीडियो में दिख रही लड़की उनसे बिल्कुल अलग है। एक वीडियो में उन्होंने कहा, "हैलो गाइज, पहले मुझे अच्छे से देखो, अब इस वीडियो वाली लड़की को देखो। कहीं से भी मैं वैसी लग रही हूं? ये AI डीपफेक है!"

जन्नत ने आगे बताया कि वे 12वीं पास भी मुश्किल से हुईं, जबकि वीडियो वाली लड़की अंग्रेजी में बात कर रही है। "मैं गांव की साधारण लड़की हूं, कोई बदनामी नहीं बर्दाश्त कर सकती। ये सब फ्री में मुझे वायरल कर रहे हो, फॉलोअर्स बढ़ा रहे हो – ठीक है, लेकिन सच जान लो!" उनका यह वीडियो 1.6 करोड़ से ज्यादा व्यूज बटोर चुका है।  जन्नत ने ट्रोलर्स पर गुस्सा भी जाहिर किया और कहा कि कुछ लोकल लड़के जानबूझकर उनका नाम घसीट रहे हैं।

सुसाइड वीडियो का झूठा दावा

इस विवाद को और भयावह बनाने के लिए सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो शेयर किया गया, जिसमें एक महिला का शव जमीन पर पड़ा दिख रहा है। दावा किया गया कि "ये वही 19-मिनट MMS वाली लड़की है, जो शर्मिंदगी से सुसाइड कर चुकी। गलती कपल की, लीक करने वाले की और शेयर करने वालों की है!" लेकिन सच्चाई ये है कि यह शव बिल्कुल अलग महिला का है। इंस्टाग्राम यूजर ने जानबूझकर किसी अन्य घटना का वीडियो MMS से जोड़ दिया। फैक्ट-चेक में साबित हो चुका है कि MMS वाली लड़की (चाहे वो असली हो या फेक) का सुसाइड से कोई लेना-देना नहीं। ये वीडियो सिर्फ अफवाह फैलाने के लिए इस्तेमाल हो रहा है।

क्या सिखाता है ये विवाद?

यह मामला सोशल मीडिया की खतरनाक सच्चाई उजागर करता है – बिना वेरिफाई किए शेयर करना, डीपफेक का दुरुपयोग और गलत पहचान से बदनामी। जन्नत जैसे क्रिएटर्स को अनजाने में टारगेट बनाया जा रहा है, जबकि असली समस्या प्राइवेसी और साइबर बुलिंग है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ऐसे वीडियोज को तुरंत रिपोर्ट करें और अफवाहों से दूर रहें। फिलहाल, MMS की जांच जारी है, लेकिन जन्नत ने हिम्मत से सफाई देकर लाखों को सही राह दिखाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static