अपराधियों ने निजी कंपनी के ऑफिस पर बोला धावा, कर्मियों को बंधक बनाकर लूटे 17.41 लाख रुपए

Tuesday, Jan 11, 2022-11:01 AM (IST)

समस्तीपुरः बिहार में समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के मालीनगर बाजार स्थित एक निजी कंपनी के कलेक्शन सेंटर से सशस्त्र अपराधियों ने करीब 17 लाख 41 हजार रुपए लूट लिए।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि चकमेहसी थाना क्षेत्र के मालीनगर बाजार स्थित एक निजी कंपनी के कलेक्शन सेंटर से लूट का मामला प्रकाश में आया है। कंपनी के टीम लीडर राजेश कुमार द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अनुसार छह की संख्या में हथियार बंद अपराधियों ने कल रात कार्यालय पर धावा बोला और हथियार के बल पर सभी कर्मियों को बंधक बना लिया। अपराधियों ने इसके बाद वहां रखें करीब 17 लाख 41 हजार 700 रुपए लूट लिया और हथियार चमकाते हुए भाग निकले।

सूत्रों ने बताया कि लूट की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक हृदयकांत समेत पुलिस की विशेष टीम घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की जांच की। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लुटेरों के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static