VIDEO: इलाज के लिए परिवार गया था Bengaluru..पीछे ने चोरों ने बोला धावा..गहने-बर्तन-कपड़े सब ले गए...
Monday, Dec 08, 2025-03:36 PM (IST)
पटना: बिहार में अपराधियों को हौसले बुलंद है। अपराधी बेखौफ होकर बड़ी घटनाओं को अंजाम दे रहे है। इसी कड़ी में बख़्तियारपुर थाना क्षेत्र के वार्ड 15 में एक बंद घर में अज्ञात चोरों ने लगभग 20 लाख रुपये के गहने,बर्तन और महंगे कपड़े चोरी कर लिए बताया जा रहा है कि शैलेंद्र कुमार अपने परिवार के साथ हृदय रोग के इलाज के लिए बेंगलुरु गए थे जबकि उनका बेटा जम्मू‑वैष्णो देवी की यात्रा पर था...

