15 मिनट के MMS के बाद Sofik SK और Sonali का नया Video Viral, यूजर्स बोले- शर्म कर लो..
Tuesday, Nov 25, 2025-06:15 PM (IST)
Sofik SK-Sonali new video viral: बंगाली कंटेंट क्रिएटर्स सोफिक एसके और सोनाली (Sofik SK and Sonali), जिनके वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं और इंटरनेट पर चर्चा का बड़ा विषय बने हुए हैं। उनकी बोल्ड और रोमांटिक वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा रखा है। इसी कड़ी में अब उनका एक और रोमांटिक वीडियो वायरल हो रहा है।
नया रोमांटिक वीडियो बना सुर्खियों का कारण
Sofik और Sonali का एक और नया रोमांटिक वीडियो सामने आया है जिसने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी, जहां एक तरफ दर्शकों का एक वर्ग इसे केवल मनोरंजन के रूप में देख रहा है, वहीं दूसरी ओर कई लोग कमेंट कर रहे हैं कि दोनों को अपने कंटेंट चयन में “संयम” रखना चाहिए। कुछ यूज़र्स ने तंज करते हुए लिखा - “वीडियो वायरल होने के बाद भी ऐसे वीडियो बना रहे हो? कुछ तो शर्म करो।”
पुराने वायरल वीडियो ने दिलाई थी पहचान
यह स्टारडम एक रात में नहीं आया। सबसे पहले सोनाली का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह एक रोमांटिक गाने पर लिप्सिंग करती नजर आई थीं। वीडियो पर मिली भारी प्रतिक्रिया- तारीफ और आलोचना दोनों ने सोफिक–सोनाली को सुर्खियों में ला दिया। यही वह कंटेंट था जिसने इस जोड़ी को इंटरनेट पर “ट्रेंडिंग क्रिएटर्स” की लिस्ट में पहुंचा दिया।

