15 मिनट के MMS के बाद Sofik SK और Sonali का एक और Video Viral, यूजर्स बोले- Chapri नहीं Pronstar...

Thursday, Nov 27, 2025-12:12 PM (IST)

Sofik SK-Sonali New Video Viral: बंगाली कंटेंट क्रिएटर्स सोफिक एसके और उसकी गर्लफ्रेंड सोनाली (Sofik SK and Sonali) इन दिनों चर्चा का विषय (Sofik and Sonali Viral MMS) बने हुए हैं।  बीते दिनों उनका एक 15 मिनट का निजी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जब विवाद बढ़ा तो सोफिक ने एक वीडियो जारी कर फैंस से माफी मांगी। वहीं अब उनका एक और  वीडियो वायरल हो रहा है। 

बंगाली गाने पर डांस करते नजर आ रहे Sofik और Sonali 

दरअसल, Sofik और Sonali का एक डांस वीडियो सामने आया है। उन्होंने हाल ही में एक नया रील पोस्ट किया है, जिसमें वह एक ट्रेंडिंग बंगाली गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। इस नए वीडियो ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है, जहां एक तरफ दर्शकों का एक वर्ग इसे केवल मनोरंजन के रूप में देख रहा है, वहीं दूसरी कुछ ने उन्हें हालिया विवाद की याद दिलाते हुए आलोचना की। एक यूजर ने लिखा कि, Chapri नहीं pronstar।

वहीं, 15 मिनट MMS कांड के बाद जब विवाद बढ़ा तो सोफिक ने एक वीडियो जारी कर फैंस से माफी मांगी और कहा कि यह वीडियो उनकी सहमति के बिना लीक किया गया और यह चोरी और ब्लैकमेलिंग का मामला है। दोनों ने स्पष्ट किया कि यह वीडियो केवल निजी उपयोग के लिए था, लेकिन अब यह इंटरनेट पर वायरल हो गया है।

कौन हैं सोफिक एसके? Sofik and Sonali Viral MMS

सोफिक एसके पश्चिम बंगाल का एक कंटेंट क्रिएटर हैं, जिनके इंस्टाग्राम पर 3,19,000 से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। उनके इंस्टाग्राम प्रोफाइल बायो में लिखा है, “पल्ली ग्राम टीवी कॉमेडी सोफिक बांग्ला नाटक”। वह लगातार पल्ली ग्राम टीवी प्रोडक्शंस में दिखाई देते हैं, जहां वे ग्रामीण जीवन पर आधारित हास्य किरदार निभाते हैं। वे कॉमेडी, लोक थिएटर और बंगाली ड्रामा वीडियो के लिए प्रसिद्ध हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static