Patna Crime News: दिन-दहाड़े हाईवे पर लूट! बाइक सवार बदमाशों ने चलती स्कॉर्पियो पर बरसाए पत्थर, 11 लाख और सोने की चेन लूटकर फरार

Wednesday, Dec 03, 2025-06:15 AM (IST)

Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब दिन के उजाले में बीच सड़क पर लूट की खौफनाक वारदातें हो रही हैं। ताजा मामला बिहटा इंडस्ट्रियल एरिया का है, जहाँ सोमवार देर शाम बेखौफ लुटेरों ने एक जमीन कारोबारी को निशाना बनाया।

चलती गाड़ी को घेरकर ईंट-पत्थरों से किया हमला

पीड़ित जमीन कारोबारी अभिषेक कुमार अपने दोस्त के साथ स्कॉर्पियो कार से दानापुर जा रहे थे। जैसे ही उनकी गाड़ी बिहटा के विशंभरपुर पेट्रोल पंप के पास पहुंची, दो बाइकों पर सवार 5-6 हथियारबंद अपराधियों ने उन्हें ओवरटेक किया और अचानक कार को घेर लिया। इसके बाद शुरू हुई पत्थरों और ईंटों की बौछार।

कार का शीशा चकनाचूर हो गया, बॉडी पर गहरे निशान पड़ गए। डर के मारे कार में सवार लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। हमले में अभिषेक कुमार समेत अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

11 लाख कैश और दो सोने की चेन पर हाथ साफ

पत्थरबाजी से सभी लोग सहमे हुए थे, इसी मौके का फायदा उठाकर बदमाशों ने कार का दरवाजा खोला और उसमें रखे 11 लाख रुपये नकद लूट लिए। इसके बाद उन्होंने अभिषेक कुमार को पीटा और उनके गले से दो मोटी सोने की चेन छीन लीं। पूरी वारदात महज 2-3 मिनट में अंजाम देकर बदमाश आराम से फरार हो गए।

पुलिस पहुंची, लेकिन शिकायत अभी तक नहीं दर्ज!

घटना की सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल अभिषेक कुमार को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। बिहटा थाना प्रभारी रणजीत कुमार ने बताया कि मौखिक जानकारी मिली है, लेकिन पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तक लिखित शिकायत नहीं दी गई है। शिकायत मिलते ही केस दर्ज कर छापेमारी शुरू की जाएगी।

बिहार में नई सरकार अपराधियों की लिस्ट बना रही है, कड़ी कार्रवाई की बात कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। राजधानी के इतने व्यस्त इलाके में दिन के समय इस तरह की वारदात से आम लोग दहशत में हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static