VIDEO: श्री श्री अनुकुलचंद्र जी ठाकुर का 136 वां जन्म महोत्सव, देश भर के प्रख्यात चिकित्सक अपने अनुभव को करेंगे साझा

Thursday, Feb 29, 2024-02:58 PM (IST)

पटना: पटना में आगामी 3 मार्च 2024 को होने वाले युग पुरुषोत्तम परम प्रेममय श्री श्री ठाकुर अनुकूल चंद्र जी के शुभ 136वां जन्म महामहोत्सव की विस्तृत जानकारी देते हुए प्रेस वार्ता का आयोजन कंकरबाग स्थित 'सत्संग विहार' में किया गया। प्रेसवार्ता को सत्संग विहार पटना के संयोजक प्रति ऋत्विक नारायण प्रसाद, सह संयोजक और प्रभारी ओमप्रकाश दा, कार्यालय प्रभारी अमरेंद्र शरण और मीडिया प्रभारी डॉ संदीप कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से संबोधित किया गया। आगामी महोत्सव की विस्तृत जानकारी देते हुए नारायण प्रसाद ने बताया कि कंकरबाग पटना स्थित श्रीमंदिर के अलावे इस बार मुख्य कार्यक्रम स्थल के रूप में श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल को चयनित किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static