Bihar Corona Update: पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 136 नए मामले, पटना में 400 के करीब पहुंचे एक्टिव केस

Monday, May 01, 2023-01:53 PM (IST)

पटनाः बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान 136 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें 53 केस पटना के हैं। इसके साथ ही राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 799 हो गई है। इसी तरह बिहार में लगातार दूसरे दिन कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई है। दरअसल, शनिवार को राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 844 थी, जो रविवार को घटकर 799 पहुंच गई। 

पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या 400 के करीब 
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, रविवार को राज्य में 36 हजार 413 लोगों की कोरोना जांच हुई है, जिसमें 136 लोग पॉजिटिव पाए गए। इनमें सबसे ज्यादा 53 केस पटना के हैं जबकि पूर्णिया में 26 नए मरीज मिले हैं। कोरोना संक्रमण की वजह से 28 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राज्य में एक्टिव मरीजों की बात करें तो पटना में इसकी संख्या 400 के करीब पहुंच गई है। इसके बाद गया में 54, भागलपुर में 45, पूर्णिया में 49 और खगड़िया में 54 कोरोना के एक्टिव केस की संख्या है। 

राज्य में संक्रमण की दर 0.31% 
वहीं कोरोना मरीजों के नए केस के मामले में बिहार देश में 15वें नंबर पर है। राज्य में संक्रमण की दर 0.31% है। कोरोना को लेकर राज्य सरकर की ओर से कोई गाइडलाइन तो जारी नहीं की गई लेकिन स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है। उधर, राष्ट्रीय स्तर पर कोरोना टीकाकरण भी जारी है और इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में 172 लोगों को टीका लगाया गया है और अब तक देश में 2,20,66,66,433 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static