Darbhanga News: यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले 130 वाहनों पर 2 लाख 11 हजार का जुर्माना

Saturday, Nov 02, 2024-04:09 PM (IST)

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिला में पिछले 24 घंटे के दौरान यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले 130 वाहनों पर 2 लाख 11 हजार रुपया का जुर्माना किया गया है।

दरभंगा के पुलिस उपाधीक्षक :यातायात: अवधेश कुमार ने शनिवार को बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिला में यातायात नियमों का पालन नहीं करने वाले वाहनों के खिलाफ चलाए गए अभियान में कुल 266 वाहनों की जांच की गई, जिनमें 130 वाहनों के कागजात और चालकों के हेलमेट नहीं पहनने के मामले को लेकर उनसे जुर्माना वसूल किया गया है। उन्होंने बताया कि 130 वाहनों पर 2 लाख 11 हजार रूपया जुर्माना किया गया है। पुलिस उपाधीक्षक: यातायात: अवधेश कुमार ने बताया कि सदर अनुमंडल एक में 199 वाहनों की की जांच की गई, जिनमें 98 वाहनों की कागज सही नहीं पाए गए और उनके चालकों के हेलमेट नहीं पहने रहने के कारण उनसे 1 लाख 46 हजार रुपया का जुर्माना किया गया है।

कुमार ने बताया कि दरभंगा सदर अनुमंडल-2 में कुल 34 वाहनों की जांच की गई, जिनमें 16 वाहनों पर 42 हजार रूपया का जुर्माना किया गया है, वहीं बेनीपुर अनुमंडल में कुल 23 वाहनों की जांच की गई जिनमें 11 वाहनों पर 19 हजार रुपया का जुर्माना किया गया है। उन्होंने बताया कि बिरौल अनुमंडल में भी सात वाहनों की जांच की गई जिनमें तीन वाहनों पर 3 हजार रूपया जुर्माना किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static