सुपौल में कार से बरामद हुई 1200 बोतल शराब, धंधेबाज फरार
5/22/2022 1:50:37 PM

सुपौलः बिहार के सुपौल जिले में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 45वीं बटालियन ने सीमा चौकी सिमरीघाट से एक कार से 1200 बोतल नेपाली शराब बरामद की।
45वीं बटालियन के कार्यवाहक समादेष्टा (द्वितीय कमान अधिकारी) आलोक कुमार ने शनिवार को बताया कि आज तड़के सूचना मिली कि सीमा स्तम्भ संख्या 220 के समीप एक कार खड़ी है जिसमें शराब लदी है। कार्रवाई को अंजाम देने के लिए हवलदार विजय कुमार पंडित के नेतृत्व में कांस्टेबल मो. मुर्तजा, संजय हलदार तथा कोकरे विश्वनाथ के साथ नाका का गठन करते हुए चिन्हित स्थान के लिए रवाना हुए।
मौके पर पहुंचने के बाद देखा गया कि सूचना के आधार पर एक लाल रंग की कार खड़ी है और पास जाकर देखा गया तो उसमें कोई भी मौजूद नहीं था। कुमार ने बताया कि तलाशी लेने पर कार में बोरी में छुपाकर रखी गई 1200 बोतल नेपाली शराब बरामद की गई। बरामद शराब और जब्त कार को रतनपुरा थाने को सौंप दिया गया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

धोखाधड़ी से बचने के लिए दिल्ली सरकार ने भूमि संबंधी आंकड़े को पोर्टल पर डालना शुरू किया

UP में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल: 21 IPS के बाद अब 11 IAS अफसरों के हुए ताबड़तोड़ ट्रांसफर, इंद्रमणि त्रिपाठी बने LDA वीसी

दोपहर में सोने से देवी लक्ष्मी हो जाती हैं खफा! आखिर क्यों?

प्रदोष व्रत: इन राशियों वालों को मिलेगा शिव जी से प्यार अपरंपार