वीर अहीरों के बलिदान को क्या सही तरीके से फिल्म ''120 बहादुर'' में नही दिखाया गया? लेखक ने कहा- बहुत ज़्यादा फिक्शन

Monday, Nov 24, 2025-10:34 AM (IST)

120 Bahadur Movie: 1962 के रेजांग ला युद्ध पर आधारित फरहान अख्तर की बहुचर्चित फिल्म '120 बहादुर' 21 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म में फरहान अख्तर ने मेजर शैतान सिंह भाटी का किरदार निभाया। फरहान अख्तर ने फिल्म में अभिनय के साथ सह-निर्माता के तौर पर भी जिम्मेदारी संभाली। 

वहीं 'द बैटल ऑफ रेजांग ला के लेखक कुलप्रीत यादव ने आरोप लगाया है कि फिल्म में कई घटनाओं को वास्तविकता से हटकर पेश किया गया। उन्होंने कहा, 120 बहादुर देखी। बहुत ज़्यादा फिक्शन! मुझे लगता है कि कुल मिलाकर यह एक सबपर फिल्म है। हमारे वॉर हीरोज़ को अमर बनाने का एक बड़ा मौका हाथ से निकल गया। कितनी निराशा हुई!

बता दें कि फिल्म की कहानी 1962 के भारत-चीन युद्ध के दौरान लड़ी गई ऐतिहासिक रेजांग ला की लड़ाई की है, जिसमें भारतीय सेना की 13 कुमाऊं रेजिमेंट के 120 वीर जवानों ने अद्भुत पराक्रम दिखाया था और 3,000 चीनी सैनिकों से भिड़ गए थे, जिसके चलते पूरी जंग का रुख बदल गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static