Bihar Election 2025: तेजस्वी को CM बनाकर ही चैन लूंगा” – मुकेश सहनी ने दी 14 के बाद माछ-भात भोज की दावत

Monday, Nov 10, 2025-08:37 AM (IST)

Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद राज्य की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। इस बीच विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के प्रमुख मुकेश सहनी अपने बयानों से सियासी माहौल गर्मा रहे हैं। उन्होंने मतदान के ठीक बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट X (Twitter) पर एक पोस्ट डालते हुए न सिर्फ तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने की शपथ दोहराई, बल्कि 14 नवंबर को “माछ-भात भोज” का निमंत्रण भी दे दिया।

“तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाकर ही लूंगा चैन” — सहनी

मुकेश सहनी ने अपने पोस्ट में लिखा —

“अरे ओ दिलजलों! पहले राउंड के वोटिंग में जब हवा टाइट हो गई, तो अब ख्याली पुलाव पकाने बैठे हो। याद रखो, मुकेश सहनी वचन का पक्का है। जब तक तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री नहीं बना देगा और बीजेपी को पटखनी नहीं देगा, तब तक चैन से बैठने वाला नहीं है।”

इस पोस्ट ने Bihar Election 2025 में नई राजनीतिक बहस छेड़ दी है। एक ओर महागठबंधन (Mahagathbandhan) इस बयान को जीत का संकेत बता रहा है, वहीं NDA इसे “बेवजह का उत्साह” करार दे रहा है।

14 नवंबर को ‘माछ-भात भोज’ का न्योता

सहनी ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा — “14 तारीख के बाद जीत के जश्न में माछ-भात के भोज में जरूर आना, इस बार प्लेट भी VIP होगी।”

इस बयान ने सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है।
लोग #MukeshSahni और #MachBhatBhoj जैसे हैशटैग्स के साथ मजेदार मीम्स शेयर कर रहे हैं।
कुछ इसे VIP Party’s Confidence Move बता रहे हैं, तो कुछ इसे “Overconfidence” का नमूना कह रहे हैं।

सहनी का राजनीतिक ‘गेम प्लान’ क्या है?

राजनीतिक जानकारों का मानना है कि मुकेश सहनी का यह बयान सिर्फ उत्साह नहीं, बल्कि एक रणनीतिक दांव (Political Strategy) है। पिछले चुनाव में तेजस्वी यादव पर पीठ में छुरा घोंपने का आरोप लगाने वाले सहनी अब उन्हीं के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।

राजनीतिक विश्लेषक मानते हैं कि यह कदम सहनी के लिए इमेज रिपेयर और वोट बैंक को रिएक्टिवेट करने का प्रयास है। वहीं, तेजस्वी यादव के समर्थक इसे “बदलते राजनीतिक समीकरण” का संकेत मान रहे हैं।

वोटों की गिनती से पहले सियासत में गरमी

बता दें कि 14 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आने हैं। लेकिन उससे पहले ही सहनी की यह पोस्ट सोशल मीडिया और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का सबसे बड़ा मुद्दा बन गई है। एनडीए और महागठबंधन, दोनों खेमों में VIP प्रमुख के इस बयान पर अलग-अलग व्याख्याएं की जा रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static