Bihar Election Second Phase: दूसरे चरण के चुनाव के लिए सुरक्षा कड़ी, 4 लाख से ज़्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात

Monday, Nov 10, 2025-01:45 PM (IST)

Bihar Election Second Phase: 11 नवंबर को होने वाले दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव (Bihar Election Second Phase) के लिए बिहार में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि 4 लाख से ज़्यादा सुरक्षाकर्मी चुनाव ड्यूटी पर तैनात हैं। दूसरे और अंतिम चरण के मतदान में 122 विधानसभा सीटों पर 45,399 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा, जिनमें 40,073 ग्रामीण क्षेत्रों में होंगे। 

यह भी पढ़ें- दूसरे चरण से पहले भारत-नेपाल सीमा सील, बीरगंज-रक्सौल क्रॉसिंग पर आवाजाही रोकी

चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा, "स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए बिहार में 4 लाख से ज़्यादा सुरक्षाकर्मियों को चुनावी ड्यूटी पर तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की लगभग 500 कंपनियां (करीब 50,000) बिहार में चुनाव पूर्व ड्यूटी पर तैनात थीं और बाद में, CAPF की 500 और कंपनियां राज्य में पहुंच गईं। 

यह भी पढ़ें- दूसरे चरण की तैयारियां पहले चरण से भी ज्यादा कड़ी, सीमावर्ती जिलों में नोडल अधिकारी नियुक्त: DGP विनय कुमार 

दूसरे राज्यों से रिजर्व बटालियनों के लगभग 2,000 जवान, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के 30,000 जवान, 20,000 से ज़्यादा होमगार्ड, लगभग 19,000 नए भर्ती हुए कांस्टेबल (जो प्रशिक्षण ले रहे हैं) और लगभग 1.5 लाख 'चौधरी' (जो प्रशिक्षण ले रहे हैं) भी पुलिस बल में तैनात किए गए हैं। दूसरे चरण के मतदान में संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या के बारे में पूछे जाने पर, अधिकारी ने कहा, "सुरक्षा की दृष्टि से, सभी बूथ समान रूप से महत्वपूर्ण हैं।" बिहार में 121 विधानसभा क्षेत्रों में पहले चरण के मतदान में 65 प्रतिशत से ज़्यादा मतदान हुआ, जो "अब तक का सबसे ज़्यादा" मतदान था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static