जहरीली शराब मामले में बड़ी कार्रवाई, 2 पुलिस अधिकारी समेत 11 पुलिसकर्मियों को किया गया निलंबित
Sunday, Apr 16, 2023-05:36 PM (IST)

मोतिहारी/पटनाः मोतिहारी जहरीली शराबकांड में बिहार पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की गई है। दरअसल, कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में दो पुलिस पदाधिकारी और नौ चौकीदारों को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।
मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 14
पुलिस ने बताया कि इससे पहले, जिले में संदिग्ध जहरीली शराब त्रासदी में मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 14 हो गई है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि पांच लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से रविवार को जारी बयान में कहा गया है, ‘‘संदिग्ध जहरीली शराब त्रासदी मामले में मोतिहारी के विभिन्न इलाकों में छापेमारी के दौरान अबतक 20 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।''
आबकारी विभाग भी कर रहा मामले की जांच
इसमें कहा गया है कि मामले की जांच के आलोक में दो पुलिस पदाधिकारी एवं नौ चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है। निलंबित किए गए पुलिस पदाधिकारियों में अरेराज अनुमंडलीय पुलिस आरक्षी निरीक्षक शिवाजी सिंह एवं सदर अनुमंडलीय सहायक आरक्षी निरीक्षक उमेश पाठक तथा हरसिद्धि, पहाड़पुर, सुगौली तुरकौलिया एवं रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के कुल नौ चौकीदार शामिल हैं। आबकारी विभाग के अधिकारी भी इस मामले की जांच कर रहे हैं।
नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ने अप्रैल 2016 में बिहार में शराब की बिक्री और सेवन पर प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि शराब तस्करों के खिलाफ जारी अभियान के बावजूद राज्य से शराब की तस्करी की घटनाएं सामने आ रही हैं।