Bihar Assembly Election: सुपौल में 10 हजार से अधिक मतदान कर्मियों की होगी तैनाती

Wednesday, Oct 07, 2020-11:00 AM (IST)

 

सुपौलः बिहार के सुपौल जिले में आसन्न विधान सभा चुनाव में जिले के 5 विधान सभा क्षेत्रों में मतदान करवाने के लिए 10 हजार से अधिक मतदान कर्मी भाग लेंगे।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी महेन्द्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सुपौल, पिपरा, निर्मली, त्रिवेणीगंज एवं छातापुर विधान सभा क्षेत्र में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 2062 है। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों में मतदान के लिए 10 हजार से अधिक मतदान कर्मियों को लगाया जाएगा।

वहीं महेन्द्र कुमार ने बताया कि इन मतदान कर्मियों के अतिरिक्त कोरोना को देखते हुए मतदाताओं को सैनेटाइजर, मास्क एवं ग्लव्स देने के लिए अतिरिक्त कमियों को लगाया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Related News

static