VIDEO: बाबा गरीबनाथ मंदिर से गोरखपुर की 10 महिला चेन स्नैचर धराईं, चोरी करना है खानदानी पेशा
Thursday, Jan 04, 2024-01:24 PM (IST)
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर(Muzaffarpur) में नववर्ष पर बाबा गरीबनाथ(Baba Gareebnath) के दर्शन-पूजन के लिए मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ में बड़ी संख्या में महिला चेन स्नैचर भी घुस गई। इस दौरान एक महिला का चेन खींचने के बाद मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने तीन महिलाओं को पकड़ा।