कानून के रखवाले ने ही उड़ाया शराबबंदी का मजाक, थाने में बैठकर पी रहा था शराब, Video Viral होने के बाद निलंबित

Sunday, Jan 12, 2025-02:09 PM (IST)

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद जिले में थाने के अंदर कथित तौर पर शराब पीने के आरोप में एक पुलिस निरीक्षक को शनिवार को निलंबित कर दिया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बिहार में अप्रैल 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी लागू है और शराब की बिक्री और उपभोग पर पूर्ण प्रतिबंध है।

वीडियो वायरल होने के बाद सस्पेंड
अधिकारियों ने बताया कि निलंबित पुलिस निरीक्षक की पहचान फकीरा प्रसाद यादव के रूप में हुई है। वह सिकरिया पुलिस थाना में बतौर थाना प्रभारी (एसएचओ) तैनात थे। जिला पुलिस द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक, निरीक्षक यादव को थाने में शराब पीने का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद निलंबित किया गया।

'यह एक गंभीर मामला'
विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि की गई और मामले की आगे की जांच के आदेश दिए गए थे। जांच रिपोर्ट के निष्कर्षों के आधार पर यादव को निलंबित करने का निर्णय लिया गया।'' इसमें कहा गया है, ‘‘उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी शुरू की गई है। यह एक गंभीर मामला है और राज्य के शराबबंदी कानून का उल्लंघन भी है।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static