BPSC Protest: आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को पटना में किया गया गिरफ्तार, DM ने दी जानकारी

Monday, Jan 06, 2025-09:08 AM (IST)

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। 

पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, ‘‘हां, गांधी मैदान में धरने पर बैठे किशोर और उनके समर्थकों को पुलिस ने सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। उन्हें अब अदालत में पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका धरना ‘‘गैरकानूनी'' था क्योंकि वे प्रतिबंधित स्थल के पास धरना दे रहे थे।" हालांकि उन्हें कहां रखा गया है इसकी जानकारी पब्लिक नहीं की गई है। वहीं हिरासत में लेने से पहले प्रशांत किशोर की डॉक्टरी जांच कराई गई। जिसमें वे पूरी तरह से स्वस्थ पाए गए हैं। वहीं अब पुलिसकर्मियों ने उन्हें और उनके समर्थकों को धरना स्थल से हटा दिया। 

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि किशोर गांधी मैदान में महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास स्थित प्रतिबंधित स्थल पर प्रदर्शन कर रहे थे जिसके कारण पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। बता दें कि अभ्यर्थी, बीपीएसपी द्वारा 13 दिसंबर को आयोजित की गई परीक्षा को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। अभ्यर्थियों के समर्थन में किशोर ने दो जनवरी को आमरण अनशन शुरू किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static