VIDEO: शराबबंदी वाले बिहार में नशे में धुत दारोगा-सिपाही समेत 4 लोग गिरफ्तार...
Tuesday, Jan 07, 2025-03:53 PM (IST)
मधेपुरा: बिहार में करीब 8 साल से पूर्ण शराबबंदी है..शराबबंदी के बाद पुलिस को देखकर शराबियों को भागते हुए तो आपने देखा और सुना भी होगा... लेकिन SP को देखकर शराब के नशे में चूर दारोगा को भागते शायद ही देखा-सुना होगा...एक ऐसा ही मामला मधेपुरा के गम्हरिया थाने में देखने को मिला।दो दारोगा खुद SP के हत्थे चढ़ गए। थाने में एसपी को देखकर भागने लगे लेकिन होशियारी काम नहीं आई, अब दोनों जेल की हवा खाएंगे। इनमें से एक जमादार रैंक का तो दूसरा दारोगा है..