Patna Encounter: पुलिस के साथ मुठभेड़ में 2 अपराधी ढेर, एक दारोगा को भी लगी गोली

Tuesday, Jan 07, 2025-11:10 AM (IST)

Patna Encounter: बिहार में पटना जिले के फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र में सुबह-सुबह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोलीबारी में दो अपराधी मारे गए। वहीं इस दौरान एक दारोगा को भी गोली लगी। घायल दारोगा को पटना एम्स में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। 

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को यहां बताया कि सूचना मिली थी कि सोमवार की देर रात अपराधी डकैती की योजना को लेकर हिंदूनी गांव में पहुंचे हुए हैं। इस सूचना के आधार पर फुलवारीशरीफ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कारर्वाई में फायरिंग शुरू की। इस दौरान दो अपराधियों को गोली लग गई। दो डकैतों की पहचान नालंदा निवासी मेमो और विवेक के रूप में हुई है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोनों अपराधियों को को इलाज के लिए फुलवारीशरीफ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं इस घटना में एक दारोगा को भी गोली लग गई, जिनका इलाज पटना एम्स में चल रहा है। घायल दारोगा की पहचान गौरीचक थाना में पदस्थापित विवेक कुमार के रूप में हुई है। शवों को पोस्टमॉटर्म के लिए भेज दिया गया है। सिटी एसपी पश्चिमी मौके वारदात पर पहुंच कर कैंप कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static