Patna Traffic Rule: प्रकाशोत्सव पर पटना सिटी में बदलेगा ट्रैफिक रूट, 25 से 28 दिसंबर तक Special Plan लागू

Saturday, Dec 20, 2025-08:49 AM (IST)

Patna City News: सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविंद सिंह जी महाराज के 359वें प्रकाशोत्सव को लेकर पटना सिटी पूरी तरह धार्मिक रंग में रंगने जा रही है। लाखों श्रद्धालुओं के आगमन, प्रभातफेरी, नगर कीर्तन और कीर्तन दरबार को देखते हुए जिला प्रशासन ने 25 दिसंबर से 28 दिसंबर 2025 तक स्पेशल ट्रैफिक प्लान लागू करने का निर्णय लिया है।

इस दौरान पटना सिटी क्षेत्र में भारी वाहनों की एंट्री पूरी तरह बंद रहेगी, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो।

24 दिसंबर की रात से Heavy Vehicles पर पूरी तरह रोक

प्रशासन के अनुसार, 24 दिसंबर की रात से 28 दिसंबर की रात तक पटना सिटी में सीमेंट, बालू, छड़, गिट्टी ढोने वाले ट्रक और ट्रैक्टर जैसे सभी भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

दीदारगंज की ओर से अशोक राजपथ पर किसी भी भारी वाहन को आने की अनुमति नहीं होगी। सभी भारी वाहन न्यू बाइपास के रास्ते ही परिचालित किए जाएंगे।

तख्त श्री हरमंदिर साहिब से निकलेगी भव्य प्रभातफेरी

25 दिसंबर की सुबह 4 बजे तख्त श्री हरमंदिर साहिब, पटना साहिब से भव्य बड़ी प्रभातफेरी निकाली जाएगी। यह प्रभातफेरी चमडोरिया, हाजीगंज, मोर्चा रोड, पटना साहिब स्टेशन, चौक शिकारपुर, मंगल तालाब, नई सड़क (गुरु गोविंद सिंह पथ), शहीद चौक और सब्जी बाजार होते हुए करीब सुबह 8:30 बजे पुनः तख्त साहिब पहुंचेगी।

नगर कीर्तन के दिन Ashok Rajpath पूरी तरह रहेगा बंद

26 दिसंबर को गुरुद्वारा गायघाट में दीवान के बाद दोपहर 1 बजे से भव्य नगर कीर्तन निकलेगा। इसमें हाथी, घोड़े, ऊंट, गतका पार्टी, स्कूली बच्चे, शब्दी जत्थे और बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। नगर कीर्तन को देखते हुए सुबह 4 बजे से मध्यरात्रि तक गायघाट से दीदारगंज तक अशोक राजपथ पर सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा।

ऑटो और छोटे वाहनों के लिए वैकल्पिक रूट

25 दिसंबर सुबह 4 बजे से 27 दिसंबर सुबह 6 बजे तक गायघाट से पूरब दरवाजा तक अशोक राजपथ पर ऑटो और छोटी व्यावसायिक गाड़ियों का परिचालन भी बंद रहेगा। इन वाहनों को डंका इमली, नवाब बहादुर रोड, सुदर्शन पथ, तुलसी मंडी और अगमकुआं ROB के रास्ते पटना साहिब की ओर भेजा जाएगा।

तीन शिफ्ट में तैनात रहेगी Traffic Police

यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए चौक शिकारपुर ROB, पूरब दरवाजा, दीदारगंज चेक पोस्ट, गायघाट चौराहा, पश्चिम दरवाजा और गुरुद्वारा मुख्य द्वार समेत सभी प्रमुख स्थानों पर तीन पालियों में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

न्यू बाइपास और आसपास के इलाकों में मोबाइल पेट्रोलिंग टीम लगातार निगरानी रखेगी।

श्रद्धालुओं के लिए तय Parking स्थल

  • बाजार समिति, दीदारगंज
  • मंगल तालाब (चौक थाना क्षेत्र)
  • कंगनघाट (चौक थाना क्षेत्र)
  • Emergency Route
  • PMCH जाने के लिए: कंगनघाट — JP Ganga Path

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static