Patna School News: पटना में बढ़ती ठंड को देखते हुए DM का बड़ा फैसला, 25 दिसंबर तक लागू रहेगा ये आदेश

Friday, Dec 19, 2025-12:00 PM (IST)

Patna School News: बिहार में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। राज्य में हर तरफ घना कोहरा छाया हुआ है। बढ़ती ठंड को देखते हुए पटना जिला प्रशासन (Patna DM Order) ने बड़ा फैसला लिया है। जिले के सभी स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है। डीएम का यह आदेश सभी सरकारी, निजी, प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी लागू होगा। 

डीएम द्वारा जारी आदेश के अनुसार, पटना जिले के सभी स्कूलों में सुबह 9:00 बजे से पहले और दोपहर 4:30 बजे के बाद किसी भी प्रकार की शैक्षणिक गतिविधि पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी। यानी इस समयावधि में कक्षाएं संचालित नहीं की जाएंगी। यह आदेश आज से लागू होकर 25 दिसंबर 2025 तक प्रभावी रहेगा। जिला प्रशासन ने सभी स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिया है कि वे आदेश का सख्ती से पालन करें और बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दें। 

बोर्ड और प्री-बोर्ड परीक्षाएं रहेंगी मुक्त ।। Patna DM Order 

हालांकि, बोर्ड परीक्षा और प्री-बोर्ड परीक्षा से संबंधित पहले से निर्धारित विशेष कक्षाएं और परीक्षाएं इस आदेश से बाहर रखी गई हैं। ये परीक्षाएं अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जारी रहेंगी। 

नियम तोड़ने पर होगी कार्रवाई ।। Bihar School News

डीएम ने साफ कहा है कि यह आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा-163 के तहत जारी किया गया है। आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूलों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static