VIDEO: BPSC के खिलाफ गांधी मैदान और गर्दनीबाग में छात्रों का धरना जारी, छात्र नेता सौरभ कुमार ने मुख्य सचिव से मांगा जवाब
Friday, Jan 03, 2025-03:38 PM (IST)
पटना: बीपीएससी की 70वीं सिविल सेवा परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर छात्रों का प्रदर्शन जारी है। छात्रों के समर्थन में गांधी मैदान में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। प्रशांत किशोर का कहना है कि जब तक छात्रों को न्याय नहीं मिलेगा तब तक वे अनशन पर ही बैठे रहेंगे। प्रशांत किशोर ने 70वीं बीपीएससी परीक्षा की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। पीके ने फिर से पीटी की परीक्षा कराने की मांग सरकार से की है। वहीं प्रशांत किशोर ने सात निश्चय के तहत किए वादे के मुताबिक बेरोजगार युवा को बेरोजगारी भत्ता देने की मांग भी की है।