70 वीं BPSC पीटी की परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर बैठेगी ‘छात्र संसद’, गांधी मैदान में गांधी जी की प्रतिमा के सामने होगा प्रदर्शन
Sunday, Dec 29, 2024-12:38 AM (IST)
Patna News, (विकास कुमार): पटना के गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर पिछले ग्यारह दिनों से बीपीएससी अभ्यर्थियों का विरोध-प्रदर्शन जारी है। शनिवार को जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर एक बार फिर धरना स्थल पर आए। इससे पहले गुरुवार को भी प्रशांत किशोर गर्दनीबाग पहुंचे थे। वहीं प्रशांत किशोर ने विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे रामांशु से चर्चा की। थोड़ी देर बाद रामांशु और प्रशांत किशोर ने रविवार को ‘छात्र संसद’ का आयोजन करने का फैसला लिया गया। रविवार को पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में गांधी जी की प्रतिमा के सामने इस ‘छात्र संसद’ का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है।
छात्रों के समर्थन में खुलकर आए प्रशांत किशोर
वहीं प्रशांत किशोर ने कहा कि 'कल गांधी मैदान में गांधी मूर्ति के नीचे सारे छात्र और युवा उनके भविष्य की चिंता करने वाले सभी लोग बैठेंगे। एक साथ छात्र संसद में आगे की योजना तय की जाएगी। दोपहर 12 बजे से इसका आयोजन होगा।छात्र और शिक्षाविद कल बैठकर तय करेंगे कि आगे क्या किया जाएगा। हम लोग छात्रों के साथ रहेंगे। इस आंदोलन का नेतृत्व छात्रों का ही रहेगा। हमारी भूमिका सिर्फ इतनी रहेगी कि हम ताकत के साथ छात्रों के साथ खड़े रहेंगे।ये सिर्फ बीपीएससी के अभ्यर्थियों का मामला नहीं है। बिहार में ऐसी कोई परीक्षा नहीं है जो बिना किसी अनियमितता के या पेपर लीक के हो जाए, ऐसा संभव ही नहीं है।'
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने पर अड़े कैंडिडेट्स
बीपीएससी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग है कि उन्हें सीधे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने दिया जाए। शनिवार सुबह गर्दनीबाग पहुंचे सदर एसडीएम गौरव कुमार ने आयोग के सचिव से मुलाकात करने की बात कही। जिस पर कैंडिडेट्स का कहना है कि 'हमलोग जिन पर आरोप लगा रहे, उस संस्था के अधिकारी से मिलकर क्या करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ही उम्मीद है। उनसे ही मिलेंगे।' एसडीएम गौरव कुमार ने करीब आधे घंटे कैंडिडेट्स को समझाने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद अधिकारी धरना स्थल से निकल गए। पटना सदर एसडीएम गौरव कुमार ने कहा कि ‘बीपीएससी सचिव से छात्रों को मिलाने के लिए जिला प्रशासन तैयार है। अब उनको सोचना है’।
पटना से लेकर दिल्ली तक छात्रों का हल्ला बोल
दिल्ली में भी जेएनयू के छात्रों ने बिहार भवन के सामने धरना प्रदर्शन किया है। धरना प्रदर्शन करने वाले छात्रों ने बीजेपी के नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्रों की एक ही डिमांड है कि 70वीं पीटी की परीक्षा को किसी भी कीमत पर रद्द किया जाए। वहीं दिल्ली में बिहार भवन के सामने विरोध-प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।