Viral Video: समस्तीपुर में पशु प्रेमी ने पेश की मानवता की मिसाल, धूमधाम से मनाई गई कुत्ते के बच्चे की छठी
Saturday, Jan 11, 2025-03:25 PM (IST)
Viral Video: बिहार के समस्तीपुर जिले में एक पशु प्रेमी ने मानवता की मिसाल पेश की है. दरअसल, समस्तीपुर जिले से पशु प्रेम का एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है, जिसे सुन आप खुशी से फूले नहीं समाऐंगे. बता दें कि, यह अनोखा मामला जिले के रोसरा नगर परिषद के ढाब मोहल्ला का है। जहां मोहल्ले में रह रहे एक आवारा कुत्ते ने 5 बच्चों को जन्म दिया। स्थानीय लोगों ने कड़ाके की ठंड में पहले कुत्ते और बच्चों को नए कपड़ों से ढककर उन्हें ठंड से बचाने का प्रबंध किया। वहीं पशु प्रेमी ने धूमधाम से जश्न के साथ डॉगी के बच्चों की छठी मनाई।
पशु प्रेमी ने डीजे पर किया डांस
वहीं स्थानीय लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए। स्थानीय लोगों ने इस छठी कार्यक्रम के अवसर पर लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया। डॉगी के बच्चों की इस छठी को लोगों ने बड़े ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया जो कि अब चर्चा का विषय बन गया है। कार्यक्रम में मौजूद मेहमानों ने स्वादिष्ट खाने का आनंद लिया और डीजे की धुन पर जमकर डांस किया।
पशु प्रेमी सागर कुमार ने की अपील
वहीं पशु प्रेमी सागर कुमार ने बताया कि, हम लोगों को संदेश देना चाहते हैं, कि बेजुबान जानवर अगर आपके दरवाजे पर जाए तो उसकी लाठी डंडे से पिटाई नहीं करें, क्योंकि इन सभी में भी जान बसती है। आप कम से कम दो रोटी जरूर दें।