नए साल की पार्टी में CM हेमंत के हमशक्ल ने मचाया धमाल, VIDEO VIRAL; यूजर बोले- ये तो Meesho से ऑर्डर किया गया हेमंत सोरेन है
Thursday, Jan 02, 2025-01:19 PM (IST)
रांची: आपने बॉडी डबल के बारे में काफी बार सुना होगा। बॉडी डबल का इस्तेमाल ज्यादातर फिल्मों में किया जाता है जहां स्टंट करने के लिए एक्टर्स की जगह उनकी कदकाठी से मिलते लोगों को हायर किया जाता है, लेकिन क्या सच में किसी इंसान का हमशक्ल हो सकता है। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन के हमशक्ल के वायरल वीडियो ने यह सवाल खड़ा कर दिया है।
पिछले कार्यकाल में रोजगार की बौछार करने के बाद #JSSC और #JPSC की कलेंडर जारी कर अपने वायदे को पूरा करने के पश्चात खुशी जाहिर करते हुए। #हिम्मत_वाली_सरकार pic.twitter.com/Wn7pYcdDg2
— खांटी_झारखंडी ✌ (@Khanti_jh123) December 31, 2024
दरअसल, नए साल के जश्न के बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नागपुरी गानों पर जमकर ठुमके लगाते देखा गया। लोगों को हैरानी तो तब हुई जब ठुमके लगाता शख्स सीएम हेमंत सोरेन नहीं बल्कि उनका डुप्लीकेट निकला। सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जैसा दिखने वाला शख्स नागपुरी गानों पर ठुमके लगा रहा है। कद-काठी, हेयरस्टाइल और कपड़ों में सीएम सोरेन से हूबहू मिलता-जुलता यह शख्स लोगों को असली मुख्यमंत्री ही लग रहा था। उसने वैसी ही कमीज और पैंट पहनी थी जैसी सीएम अक्सर पहनते हैं। उसके बाल भी हूबहू सीएम जैसे थे। इस वजह से कई लोग उसे असली मुख्यमंत्री समझ बैठे और उनके साथ नाचने लगे। उसे देखने के बाद आपको ऐसा लगेगा कि वाकई राज्य का सीएम ही लोगों के साथ नाच रहा है, लेकिन ध्यान से देखने के बाद नजर आएगा कि ये उनके जैसा दिखने वाला कोई और शख्स है।
2024 के अंतिम दिन हेमंत सोरेन नागपुरी गीत में थिरकते हुए ..!! @JairamTiger @jayshreesorenn @AmbaPrasadINC @DevendraNathMa9 @aajtak @ABPNews ।। pic.twitter.com/u3GVOsWvGA
— Student Fighter (@StudentFighter3) December 31, 2024
वहीं, लोगों ने वीडियो पर जमकर कमेंट्स किये। एक शख्स ने लिखा कि ये तो मिशो से ऑर्डर किया गया हेमंत सोरेन है। अन्य ने लिखा कि वाकई एक बार के लिए वो भी धोखा खा गए थे। नए साल के जश्न पर रखी गई पार्टी में नाचता ये शख्स लोगों का ध्यान खींच रहा है।