रात में कमरे में सो रही थी महिला, खिड़की से घुसे बदमाश और फिर.... परिजनों ने सुबह जो देखा पैरों तले खिसक गई जमीन

Thursday, May 29, 2025-10:10 AM (IST)

Bihar Crime: बिहार में आपराधिक घटनाओं के सिलसिला लगातार जारी है। बेखौफ अपराधी कानून व्यवस्था को चुनौती देते हुए बड़ी-बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला सारण जिले से सामने आया है, जहां रात में कमरे में सो रही एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। 

खिड़की के रास्ते  कमरे में घुसे बदमाश और कर दी.... 
जानकारी के अनुसार, घटना जिले के तरैया थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि रामपुर महेश गांव निवासी शंभू कुमार सिंह की पत्नी सुनीता देवी (38) मंगलवार की रात में अपने कमरे में सो रही थी। इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने खिड़की के रास्ते उसके कमरे में प्रवेश कर उसकी हत्या गला रेत कर दी। 

घटना की जानकारी परिजनों को बुधवार की सुबह तब मिली जब देर सुबह तक सुनीता देवी अपने कमरे से बाहर निकल कर नहीं आई, जिसके बाद परिजनों ने खिड़की से झांक कर उसका गला रेता हुआ शव बिस्तर पर देखा। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मृतका के परिजनों से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static