Narkatiaganj Assembly Seat: क्या नरकटियागंज सीट पर कायम रहेगा रश्मि वर्मा का जलवा?।। Bihar Election 2025
Sunday, Aug 17, 2025-06:24 PM (IST)

Narkatiaganj Assembly Seat: बिहार के दो सौ 43 विधानसभा सीटों में से एक नरकटियागंज विधानसभा सीट क्रम संख्या में तीसरे नंबर पर है। पश्चिम चंपारण जिले में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र वाल्मीकि नगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। बता दें कि परिसीमन के बाद साल 2008 में यह विधानसभा क्षेत्र अस्तित्व में आया और साल 2010 में इस सीट पर हुए चुनाव में बीजेपी के सतीश चंद्र दुबे विधायक चुने गए थे। इसके बाद 2014 में हुए उपचुनाव में भी इस सीट पर बीजेपी का ही कब्जा रहा और रश्मि वर्मा विधायक चुनी गईं। रश्मि वर्मा नरकटियागंज की मेयर भी रह चुकी थी। हालांकि 2015 में इस सीट को बीजेपी बचाने में कामयाब नहीं हो पाई और कांग्रेस के विनय वर्मा विधायक चुने गए, लेकिन 2020 के चुनाव में रश्मि वर्मा ने जीत हासिल की थी। इस बार भी बीजेपी यहां से रश्मि वर्मा को चुनावी रण में उतार सकती है।
Narkatiaganj Assembly Seat Result 2020।। एक नजर 2020 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
वहीं, 2020 के चुनाव में नरकटियागंज विधानसभा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रश्मि वर्मा ने जीत हासिल की थी। रश्मि वर्मा 75 हजार चार सौ 84 वोट लाकर पहले स्थान पर रहीं थीं। कांग्रेस उम्मीदवार विनय वर्मा 54 हजार तीन सौ 50 वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहे थे। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार रेणु देवी 7 हजार छह सौ 74 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहीं थीं।
Narkatiaganj Assembly Seat Result 2015।। एक नजर 2015 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
वहीं, 2015 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस के विनय वर्मा ने बीजेपी की रेणु देवी को 16 हजार 61 वोटों से हराया। विनय वर्मा को कुल 57 हजार दो सौ 12 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रही रेणु देवी को कुल 41 हजार एक सौ 51 वोट मिले थे तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे निर्दलीय रश्मि वर्मा को 39 हजार दो सौ वोट मिले थे।
Narkatiaganj Assembly By-election Results 2014।। विधानसभा उपचुनाव 2014 के नतीजे
वहीं, 2014 में हुए विधानसभा उपचुनाव में परिणामों पर नजर डालें तो...बीजेपी की रश्मि वर्मा ने कांग्रेस के फखरुद्दीन खान को 15 हजार सात सौ 42 वोटों से हराया और विधायक चुनी गईं। रश्मि वर्मा को कुल 64 हजार छह सौ दो वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे फखरुद्दीन खान को कुल 48 हजार आठ सौ 60 वोट मिले थे तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे जेपीएस के रामभजु महतो को मात्र 3 हजार सात सौ 69 वोट मिले थे।
Narkatiaganj Assembly Seat Result 2010।। एक नजर 2010 विधानसभा चुनाव के नतीजों पर
वहीं, 2010 में हुए विधानसभा चुनाव परिणामों पर नजर डालें तो...बीजेपी के सतीश चंद्र दुबे ने कांग्रेस के आलोक प्रसाद वर्मा को 20 हजार दो सौ 28 वोटों से हराया और विधायक बने। सतीश चंद्र दुबे को कुल 45 हजार 22 वोट मिले थे, जबकि दूसरे नंबर पर रहे आलोक प्रसाद वर्मा को कुल 24 हजार सात सौ 94 वोट मिले थे तो वहीं तीसरे स्थान पर रहे निर्दलीय फखरुद्दीन खान को कुल 22 हजार तीन सौ 81 वोट मिले थे।नरकटियागंज विधानसभा सीट पर इस बार भी बीजेपी और कांग्रेस में कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।